पटियाली। बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार के निर्देशन,खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव के सानिध्य एवं कुशल संकुल टीम की अपार मेहनत द्वारा परिषदीय स्कूलों में बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इन प्रयासों में अभिभावक,शिक्षक एवं एसएमसी की टीम पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है
आपको बता दें परिषदीय स्कूलों की कायाकल्प एवं शैक्षिक स्थिति सुधारने को शासन एवं शीर्ष अधिकारियों ने कमर कस ली है विभागीय अधिकारी शासन के निर्देशों को अमलीजामा पहनाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नई मिसाल बना रहे हैं साथ ही साथ अध्यापकों का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयासों से अभिभावकों में भी उम्मीद की किरण जगी है कि उनके नौनिहाल निपुण होने जा रहे हैं उसी क्रम में ब्लाक संसाधन केंद्र पटियाली के सभागार में शिक्षक संकुल मीटिंग मंगलवार को संपन्न हुई जिसमें न्याय पंचायत रम्पुरा के विद्यालय प्रभारियों सहित निपुण भारत मिशन में तल्लीनता के साथ लगे कक्षा 1-3 से तक के शिक्षक भी शरीक हुए तथा बच्चों के पठन-पाठन को रुचिकर बनाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रेजेंटेशन शिक्षकों द्वारा बैठक में दिए गए इस दौरान सुखबीर सिंह,प्रदीप यादव,रतन प्रकाश,सुरजीत सिंह,जसवीर सिंह,ब्रज किशोर,रश्मि शाक्य,रीना,ज्योति,प्रीति, संत भूपेंद्र गौतम,ललिता कुमारी,मंजू,प्रीति राठोर,पुष्पेन्द्र सिंह,शाहरेज याकूब सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।