ऑनलाइन रखी जायेगी बूथों पर नजर
कासगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को बूथों की वेबकास्टिंग के लिए जनसेवा केंद्रों के आपरेटरों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 687 बूथों पर मतदान दिवस के दिन मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक वेबकास्टिंग होगी।विधानसभा चुनाव में मतदेय स्थलों की लाइव मानीटरिग के लिए वेबकास्टिंग कराई जाएगी।
वेबकास्टिंग कार्य के लिए सुपरवाइजर को वेबकास्टिंग किट का इंस्टालेशन एवं उसके काम करने का तरीका बताया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित ऑपरेटर्स की समस्या का भी निराकरण किया गया।प्रशिक्षण में सुपरवाइजर व वेबकास्टिंग विधानसभा इंचार्ज भी उपस्थित रहे। इसके लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई हैं। प्रशिक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंसुल माहेशवरी ने जनसेवा केंद्र के आपरेटरों को वेबकास्टिंग के तकनीकी पक्ष की जानकारी दी।
सभी विधानसभा की मॉनिटरिंग जनपद में वेबकास्टिंग के कंट्रोल रूम से व संबंधित विधानसभा में वेबकास्टिंग रूम से मॉनिटर किया जाएगा।