दातागंज (बदायूँ) थाना दातागंज पुलिस द्वारा सोमवार को 01 नफर आरोपित रामेश्वर पुत्र मूलूराम नि0 ग्राम रूदेली थाना दातागंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अवैध कच्ची शराब खाम बरामद हुई। उक्त संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।