छात्राओं के अव्यवस्था मिलने पर किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – विधायक राजीव कुमार सिंह

संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज /बदायूँ- मंगलवार को जनपद में संचालित समाज कल्याण विभाग का एक मात्र राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय समरेर में क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने दातागंज उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व जिला समाज कल्याण अधिकारी / विघालय प्रबंधक रामजनम के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से वार्ता कर उनका हाल जाना साथ ही उन्होंने छात्राओं से रहने खाने अथवा पढ़ाई के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से पूछा , छात्राओं ने विधायक के समक्ष छात्राबास में खराब पंखे ठीक कराने ,आर. ओ का पानी न मिलने ,कम्प्यूटर टीचर न होने जैसी समस्याएं उठाई , जिस पर विधायक ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल व्यवस्था में सुधार कराये जाने का निर्देश दिया , साथ ही बच्चों का सप्ताह में स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा उन्होंने विद्यालय के स्टाफ, प्रधानाचार्य अध्यापकों को सख्त निर्देश दिए कि दैनिक कार्य रहन सहन व बिजली पानी जैसी समस्या बिल्कुल नहीं आनी चाहिए अगर कार्य मे अनियमितता पाई जाती है तो कार्यवाही अवश्य होगी। साथ ही गर्मियों के मौसम के चलते छात्राओं के लिए स्वच्छ साफ शीतल जल एवं कंप्यूटर सिखाने के लिए महिला कंप्यूटर अध्यापक की जल्द से जल्द व्यवस्था कर अवगत कराएं साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य मे ढिलाई किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिकायत आने पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। समय -समय पर मेरा एवं अधिकारियों का औचक निरीक्षण चलता रहेगा। ज्ञात हो कि शनिवार को छात्रावास में भोजन करने के बाद 28 बच्चे बीमार हो गये थे। जो उपचार के बाद सोमबार को सभी छात्राएं स्वस्थ्य होने के बाद वापस छात्राबास भेज दी गई थी । इस प्रकरण में वॉर्डन को निलंबित एवं चौकीदार को बर्खास्त कर दिया गया है। भोजन के सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। औचक निरीक्षण के दौरान लोकसभा आँवला सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता , जिला पदाधिकारी भाजपा नेता देवेश तोमर , जिला पंचायत सदस्य अगरवीर गुर्जर, भाजपा नेता ठा० शैलेंद्र सिंह एडवोकेट उर्फ मोनू भैया आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *