संवाददाता- अभिषेक वर्मा
बदायूँ :बदायूँ जिले के दातागंज उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार थापा ने कोतवाली दातागंज में आयोजित थाना समाधान दिवस के मौके पर जन शिकायतों को सुना। प्राप्त शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिए, साथ ही शिकायतों एवं निस्तारण को पंजिकाओं में दर्ज करने के भी निर्देश देते हुए दोनों अधिकारियों ने पूर्व में निस्तारण की गई शिकायतों का भी अवलोकन किया। वही थाना दिवस में लगभग छ: शिकायतें आईजिसमे अधिकारियों ने दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया शेष शिकायतों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तत्काल शिकायतों को निस्तारण कर अगवत कराया जाए , महीने का तीसरा शनिवार होने पर जनपद में सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जमीन पर अवैध कब्जा सबंधित के अलावा पारिवारिक विवाद की शिकायतें आई। अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि आज ही टीम भेजकर शिकायतों पर कार्रवाई कराई जाएगी। दोनों अधिकारियों ने जन शिकायतों की सुनवाई कर फरियादियों से रूबरू होकर
शिकायतों का निदान होने का भरोसा दिलाया। एसडीएम दातागंज राम शिरोमणि ने निर्देश दिए अवैध रूप से कब्जाई सम्पत्ति आदि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने राजस्व विभाग के समस्त लेखपालों, कानूनगो एवं तहसीलदार , नायब तहसीलदार को निर्देश दिए प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध पूर्ण किया जाए साथ ही कहा राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होंगी ।पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें। पुलिस फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें, अगर मामला गंभीर है तो तत्काल मुझको य तहसीलदार को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें। वही डिप्टी एस.पी प्रेम कुमार थापा ने दातागंज सर्किल के समस्त थानाध्यक्षों पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जाए। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता को परेशान न होना पड़े। साथ ही कहा कि अशांति का माहौल पैदा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। तत्पश्चात दोनों अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का यथासंभव उसी दिन निदान कराया जाए अथवा प्रत्येक दशा में अगले दिन समाधान हो जाए। अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस के संबंध में क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के सम्बंध में निर्देश दिए।तत्श्चात सुरक्षा व्यवस्था के द्रष्टिगत दोनो अधिकरियों ने दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दातागंज वीरपाल सिंह तोमर एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक दातागंज के साथ पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहारों, कानून एवं शान्ति व्यवस्था,जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु नगर दातागंज में पैदल गश्त की इस दौरान उन्होंने रोड पर अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि इस अतिक्रमण को दोबारा से न लगाएं अगर दुवारा से अतिक्रमण किया गया तो सामान जब्ती की कार्यवाही की जाएंगी।