दातागंज (बदायूँ)। भारतीय स्टेट बैंक परिसर में लगा ए टी एम होली त्योहार के अवसर पर बंद रहने से ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के हम खाता धारक है भारतीय स्टेट बैंक का ए टी एम बंद होने के कारण पैसा न निकल पाने के कारण हम होली का त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं बच्चों के लिए पिचकारी रंग नए कपड़े जूते व खाद्य सामग्री नही ख़रीद पा रहे हैं ऐसे में हम क्या करे ? ए टी एम बंद होने पर रुपये निकालने आए पुरुष , महिला एवं उनके साथ आए बच्चों का कहना है कि इस संबंध की शिकायत मानव अधिकार आयोग , महिला आयोग ,बाल अधिकार आयोग में करेंगे। वही नगर के लोगो का कहना है कि मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर आउट ऑफ स्टेशन रहते है,जिससे बैंक ग्राहकों को काफी समस्याएं बनी रहती है बैंक ग्राहकों का कहना है अधिकांश समय ए टी एम में पैसा नहीं रहता है छुट्टी के दिन बंद रहता इसके अलावा भी ए टी एम नही खोला जाता है बैंक परिसर में लगा ए टी एम 24 घंटे की जगह सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुला रहता है। इस बारे में ग्राहकों का शाखा प्रबंधक से बार बार शिकायत करने के बाबजूद भी कोई फयदा नही हुआ बल्कि निराशा ही हाथ लगी। वही कर्मचारी एवं पेंशनर्स के अलावा अन्य कामकाजी लोगों को भी ए टी एम की जरूरत पड़ती है ए टी एम बंद होने की वजह से लोगों को न केवल भटकना पड़ रहा है बल्कि उनके कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। वही बैंक परिसर में ए टी एम के साथ लगी सी डी एम मशीन के भी बंद रहने से व्यापारियों का रुपए जमा न होने के कारण व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*