दातागंज (बदायूँ) प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का असर जिले में अच्छे से दिखाई दे रहा है अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को प्रशासन द्वारा चिन्हित करने के साथ साथ उसको जब्त करने की कार्रवाई लगातार चल रही है। गैंगस्टर संजीव उर्फ सीटू ने वर्ष 2015 में 6 फरवरी को दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सड़क निवासी धर्म कांटा मालिक राजेश गुप्ता की पलिया गूजर मार्ग पर गला रेत कर हत्या कर दी थी इस मामले में पुलिस ने गांव भटौली निवासी संजीव गुप्ता उर्फ सीटू, राजेन्द्र उर्फ जग्गा , नरेश कश्यप , अजय जाटव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र में गैंगस्टर संजीव उर्फ सीटू की करीब दस लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। गैंगस्टर इस समय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है बताते चले कि गैंगस्टर संजीव उर्फ सीटू की जमीन जब्त करने की सूचना पर पुलिस पहुंचने से पहले ही गैंगस्टर संजीव उर्फ सीटू के परिजन घर पर नही मिले। इस पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट अधिकारियों कर्मचारियों के साथ घर के वाहर नोटिस चस्पा दिया। साथ ही मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान भटौली वीरपाल कश्यप पुत्र प्रेमपाल व जाहिद पुत्र जवाहर निवासी ग्राम भटौली आदि मौजूद थे। पुलिस द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ गैंगस्टर संजीव उर्फ सीटू के गाँव व उसके घर के वाहर चेतावनी के साथ नोटिस को लाउड स्पीकर से बोल कर अगवत करवाया। तत्पश्चात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी ने गैंगस्टर के खेत को जब्त कर लिया। गैंगस्टर का ग्राम कनकपुर में खेत मे झण्डी लगाते हुए ढोल नगाड़ों को बजाया गया आस पास में खेतों में काम कर रहे लोग भी एकत्रित हो गए जिसके चलते लाऊड स्पीकर से नोटिस एवं चेतावनी को अगवत करवाया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौली निवासी संजीव उर्फ सीटू पर कई अपराधिक मामले चल रहे हैं उसके खिलाफ एक गैंगस्टर का मामला भी दर्ज है इसके तहत बदायूँ जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओ.पी सिंह के आदेशानुसार दिन बृहस्पतिवार दातागंज पुलिस व प्रशासन अधिकारी, कर्मचारी ढोल नगाड़ा लेकर संपत्ति जब्त करने के लिए उसके घर पहुंचे इसके बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी ग्राम कनकपुर में उसके खेतों में पहुंचे जहां पुलिस ने उसके करीब दस लाख रुपए की कीमत के दो खेत जब्त कर लिए एक खेत में उसके सह खातेदार भी है। गैंगस्टर संजीव उर्फ सीटू के खेत को राजवीर पुत्र श्यामलाल निवासी कनकपुर कोतवाली व तहसील दातागंज को नियम शर्तो से अवगत कराते हुए खेत को सुपुर्द कर दिया गया । इस दौरान नायव तहसीलदार/मजिस्ट्रेट अधिकारी अजब सिंह राणा , पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ,राजस्व विभाग कानूनगो वीरेंद्र सिंह , चौकी इंचार्ज चरण सिंह राणा , लेखपाल आकाश सक्सेना सहित भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *