बदायूं/दातागंज। बदायूँ में शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरे की आंख खराब हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तिगुलापुर के रहने वाले संजय, प्रेमदास और अमर सिंह ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर बांटी गई शराब पी थीबता दे कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना मूसाझाग क्षेत्र के तिगुलापुर गांव में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की आंखें खराब हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।वही ज्ञात हुआ है कि गांव में कुछ लोगों बीमार भी है तो वही पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तिगुलापुर के रहने वाले संजय, प्रेमदास और अमर सिंह ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर बांटी गई शराब पी थीगांव में जानकारी लेने पहुंचे अधिकारी को बता कि शराब पीने से संजय और प्रेमदास की मौत हो गई और अमर सिंह की आंखें खराब हो गई है। अमर सिंह को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रेम दास औक संजय की मौत से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मामला पंचायत चुनाव से जुड़ा हुआ होने की वजह से ग्रामीण भी चुप्पी साधे हुए हैं। वही तीन लोगों को गिरफ्तार कर की जा रही है पूछताछ के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ संकल्प शर्मा का कहना है कि तीन लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। वे लोग यह शराब कहां से लाए और किन-किन लोगों को उन्होंने पीने को दी है, यह सब पूछा जा रहा है। वही जिला अधिकारी बदायूँ दीपा रंजन ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है अधिकारी कर्मचारी भी जाँच के घेरे में है जांच के बाद कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी बदायूँ दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा , दातागंज उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य व नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह गांव पहुंचे और पूरे मामले की ग्रामीणों से जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अवश्य की जाएगी। बदायूं जिले के तिगुलापुर गांव में शराब पीने से 2 लोगों की मौत के मामले के बाद आबकारी विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले भर में आबकारी और पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब गांव-गांव सप्लाइ की जा रही है।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*