जल संरक्षण के प्रयासों को जीवनशैली का हिस्सा बनाए, एडीएम ऋतु पुनिया

संवाददाता-अभिषेक वर्मा
बदायूँ : इस साल मार्च से ही पूरे देश भर में गर्मी बहुत पड़ रही है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दूसरी तरफ जल संकट भी बढ़ रहा है बहुत गर्मी जल सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है पानी भाप बनकर उड़ जाता है गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की आवश्यकता भी हमें ज्यादा होगी ,इसलिये जल संरक्षण की आवश्यकता अधिक है जिसके चलते जनहितैषी न्यायप्रिय महिला अधिकारी, कर्तव्यनिष्ठ अपरजिलाधिकारी/ अपरजिलामजिस्ट्रेट बदायूँ ऋतु पुनिया ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी को जल संरक्षण की आवश्यकता है क्योंकि वक्त रहते हमें कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते कि जल के बिना जीवन कैसा होगा, जल के बिना जीवन जीना नामुनकिन है बिना जल जीवन ही नहीं है हमारा मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है इसलिए सोच समझकर पानी का उपयोग करें पानी हमारे पीने के लिए नहीं बल्कि पूरे दैनिक जीवन में भी बहुत काम आता है दैनिक जीवन में जल का उपयोग सोच समझ कर करें जल का दुरुपयोग ना करें जल संकट हमारे जीवन के लिए खतरा बन सकता है क्योंकि पृथ्वी पर जल के बिना जीवन की कल्पना भी हम नहीं कर सकते मानव,पशु ,पक्षी, पेड़, पौधे सभी को जल की आवश्यकता होती है पृथ्वी पर यह सब नष्ट हो जाएगा तो हम दो-तीन दिन खाना खाए बिना रहे सकते है लेकर जल पिए बिना नहीं रह सकते इसलिए हमें जल संरक्षण की बहुत आवश्यकता है पृथ्वी पर बहुत सारा जल है लेकिन उसमें सिर्फ पीने लायक जल बहुत ही कम है क्योंकि आधे से ज्यादा सारा जल खरा है आज के समय में अगर पानी के लिए कुआं भी खुद दे तो काफी गहराई तक हमें जल नजर नहीं आएगा क्योंकि पृथ्वी पर जल की मात्रा बहुत ही कम हो चुकी है इसलिए वक्त रहते हमें जल संरक्षण के लिए कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते , जल का दुरुपयोग नही करना है इसका संकल्प ले, जल की ज्यादा से ज्यादा बचत करना है साथ ही दूसरों को भी जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना है, वर्षा के समय हमें जल संरक्षण करना होगा और फिर जरूरत पड़ने पर उसे उपयोग में लेना होगा जल संरक्षण हम बहुत तरीके से कर सकते हैं जल संरक्षण के हमें बहुत जरूरत है क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है, सभी को जल बचाने के लिए अधिक प्रयास करना चाहिए, जल ही जीवन है जल संसाधनों का संरक्षण एवं संवर्धन करें। यदि उनके भी पुनर्जीवन की आवश्यकता होगी तो उसमें अपना सहयोग प्रदान करें ताकि आने वाली पीढ़ी को भी संदेश मिले। छोटे बड़े तालाब, झीलों और नदियों की खुदाई एवं जीर्णोद्धार को विशेष गति दी जाएगी। साथ ही जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज लगातार जल का स्तर कम हो रहा है जबकि पानी का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है, पूरे विश्व में पानी को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पानी की चिंता को लेकर कार्य किया जा रहा है और विगत वर्षों से वर्तमान तक जल का अत्याधिक दोहन प्रचुर मात्रा में हो रहा है, हम सभी का दायित्व है कि पानी बचाना है तथा प्राकृतिक के साथ कोई छेड़छाड़ न करें जल स्रोतों का संवर्धन के इस अभियान से लोगों में जन जागरूकता लाएं। जल संरक्षण एवं संचयन जरूरी है। पानी का महत्व हमें समझना होगा, वरना आने वाले समय में जल संकट की स्थिति झेलनी पड़ेगी। फिल्मों, कहानियों, कविताओं के बारे में बातें जो विस्तार से बताती हैं कि कैसे गांव की महिलाएं और बच्चे जल लाने के लिए मीलों पैदल चलकर जाते थे। हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्तालाप करने पर अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया ने बताया कि जल संरक्षण के लिए हमारे द्वारा लगातार अपील की जा रही है जिसके चलते हमने सोशल मीडिया पर भी जल बचाओ अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए आम जनमानस से अपील की है देश हित में जल संरक्षण अभियान में सहयोग करें,वही प्रशासन के संबंध में वार्तालाप करने पर उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश शासन के निर्देशन में बदायूँ प्रशासन द्वारा लगातार जल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *