दातागंज से ईदगाह, मस्जिद पर शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
बदायूँ : बदायूँ जिले के दातागंज नगर में स्थित ईदगाह सहित समस्त जगहों पर दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से ईंद पर्व के दिन ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई। ईद की नमाज के दौरान सड़कों पर दातागंज उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि , दातागंज सी.ओ प्रेम कुमार थापा व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीरपाल सिंह तोमर ने सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तहत प्रातः काल से खुद मोर्चा संभालते नजर आए साथ ही भारी पुलिस फोर्स ईदगाह एवं मस्जिदों के आसपास खुराफाती असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखती दिखी।ईद की त्योहार को लेकर दातागंज उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज ने त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पहले से ही पीस कमेटी की बैठक कर ली थी। दातागंज सी.ओ ने सादे वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किये थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दातागंज सी.ओ कार्य काबिले तारीफ रही। उन्होंने लाउड स्पीकर से पहले ही गश्त कर खुराफाती व अराजकता फैलाने वालों को चेतावनी दी थी और कहा था कि किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। किसी खुराफाती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।ईद उल फितर की नमाज मंगलवार को हुई। दातागंज प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए । डिप्टी एस.पी प्रेम कुमार ने बताया कि संवेदनशील स्थलों पर वर्दी धारी पुलिस कर्मियों के अलावा सादे वर्दी में भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पूरे दातागंज सर्किल भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराने को लेकर सभी धर्म गुरूओ से वार्ता कर ली गई थी। ईद की नमाज व त्योहार शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। आप को बताते चले दातागंज ईदगाह मस्जिदों में हजारो की संख्या में नमाज मे रोजेदार शामिल हुए सभी ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज की व्यवस्था की गई थी पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन काफी संवेदनशील रहा। ईद का त्योहार मंगलवार को मनाया गया। सोमवार को चांद का दीदार होने पर सभी लोग खुशी से झूम उठे थे । इस रमजान में सोमवार को सबसे लंबा 15 घंटे 11 मिनट का आखिरी रोजा रहा। ईद को लेकर बाजारों में भीड़ रही सूतफेनी, सेवईं, चीनी, मेवा, फल, दूध, कुर्ता पायजामा, टोपी, इत्र, सूरमा आदि की बिक्री खूब हुई। मौलाना मोहम्मद आफाक रज़ा मिस्बाही इमाम जामा मस्जिद ने सभी रोजेदारों को नमाज पढ़ाई। मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर दुआ मांगी। दातागंज कस्वे में कई जगहों पर ईदगाह और मस्जिदों में 6:30 बजें ईद की नमाज़ अदा की गई , इस बार सरकार के आदेशानुसार ईद की नमाज़ को ईदगाह व मस्जिदों के अंदर अदा कराई गई। क्योंकि इस बार सड़को और सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी धार्मिक कार्यक्रम को करने की मनाही थी। फिलहाल दातागंज नगर में बड़े शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुल कर एक दूसरे के गले मिलते हुए ईद के त्यौहार को मनाया गया। इस दौरान सड़कों पर भ्रमण करते दातागंज उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने समस्तजनों को ईद त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को टॉफियां वितरण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *