दातागंज (बदायूँ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना के तहत दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन दातागंज तहसील सभागार प्रांगण में किया गया। इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों ने कार्यक्रम को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। बता दे कि पीएम स्वनिधि स्टेट वेंडर योजना के अंतर्गत रेहड़ी, पटरी , फेरी वालों के
लिए अपनी आजीविका सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रधानमंत्री लाभकारी योजना के द्वारा सर्वप्रथम दस हजार रुपये का ऋण डूडा विभाग द्वारा बैंको के माध्यम से पूर्व में दिया गया । जो कि आज रेहड़ी, पटरी , फेरी वालो सहित पटरी दुकानदार अपना दस हजार रुपए ऋण जमा कर दिये , उसकी क्रम में उन्हें बीस हजार रुपये के ऋण स्वीकृत किया गया है उसी क्रम में दिन गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरण किए जा रहे। वही उपस्थित लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्ट्रीट वेंडर लाभार्थियों से संवाद पर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही हम अपने जन हितेषी विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया की अच्छी कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते है।
उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने कहा कि पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स को 20000 रुपए तक की कार्यशील पूंजी का लाभ दिया जाएगा। जिसे वे 1 वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना से रेहड़ी, पटरी वाले विक्रेता आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे तथा इस योजना के जरिए गरीबों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार होगा।विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना में प्राप्त पूंजी के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स अपने कारोबार को बढ़ाने का कार्य करेंगे और उनकी आजीविका में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिना गारंटी के ऋण प्रदान किया जा रहा है। सरकार की किसी भी योजना में बैंकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। वह आशा करते हैं कि बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिध योजना के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाएगा।आप को बता ते चले कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया है इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दस हजार रूपये तक का लोन मुहैया कराया जाता है, इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है, इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया केंद्र सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है। देश में ग्रामीण और शहरी सड़को के किनारे स्ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियाँ बेचते हैं या रेहड़ी पर छोटी-मोटी दुकान लगाते हैं वे इस स्वनिधि योजना के तहत सरकार द्वारा दस हाजर रूपये का लोन प्राप्त कर सकते है सरकार द्वारा लिया गया यह ऋण रेहड़ी पटरी वाले लोगो को एक साल के भीतर किस्त में लौटना होता है इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगों को इस योजना से लाभ प्रदान किया जा रहा है।
