दातागंज (बदायू) : उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के तहसील परिसर दातागंज में उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य की अध्यक्षता में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के सरकारी चिकित्सकों ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य दातागंज ने कहा कि बरसात को देखते हुए ग्रामों में रोग पनपने लगे हैं उनकी रोकथाम के लिए तत्काल उपचार की व्यवस्था हो इसके लिए सभागार में मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग अपनी सभी टीमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगाकर संचारी रोग न पनप पाए इसके लिए विशेष अभियान चलाए जिससे मानव जीवन को खतरा न हो अगर कही कोई परेशानी हो तो बीमारी दिखे तो शरुआती में ही स्वयं ध्यान देते हुए बीमारी पर तत्काल रोकथाम करें साथ-साथ लोगों में जागरूकता के लिए कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर मास्क पहनना एवं कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें इस कार्य को उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार प्राथमिकता से निपटाया जाए इसमें कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई शिकायत मिली तो तत्काल प्रभाव से मेरे द्वारा कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
संवाददाता -अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ
