दातागंज : आज ग्राम मेल्हापुर, कूड़े ,कुटिया, रायपुर,धीरपुर समेत दर्जनों ग्रामों के ग्राम वासियों ने हम हैं के संस्थापक डॉ शैलेश पाठक के नेतृत्व में तहसील परिसर में बिजली की दुर्दशा को लेकर ज्ञापन दिया ज्ञापन में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या को मुख्यता से बताया गया इसके अलावा कई गांव में बिजली नहीं पहुंच रही है जिसकी वजह से गर्मी में जहां एक तरफ ग्रामीण परेशान है वहीं दूसरी तरफ फसल की सिंचाई व्यवस्था चौपट हो गई है। एक तरफ जहां यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं दूसरी तरफ उसकी फसल का वाजिब रेट भी उसे नहीं मिल पा रहा है। डॉ पाठक ने तहसील प्रांगण में पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को यथा स्थिति से अवगत कराया ज्ञापन द्वारा उन्होंने बताया कि शीघ्र हल ना निकलने पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। डॉ पाठक ने कहा किसान हमारा अन्नदाता है अन्नदाता स्वयं अगर परेशान होगा तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में हमारे समाज को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे उन्होंने कहा खाद बीज से लेकर हर चीज में महंगाई चरम पर है ऐसे में फसल को यदि पानी नहीं मिलेगा तो किसान कैसे अपनी उपज का वाजिब मूल्यांकन करा पाएगा। इस दौरान मनोज गुप्ता सभासद, ओमवीर राठौर, ओमपाल राठौर, राजवीर राठौर, नन्हे कश्यप, रघुवीर कश्यप, सुरेंद्र पाल, रामपाल, कुमारपाल, सोनपाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *