दातागंज । बृहस्पतिवार को नगर दातागंज में महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर व नगर के आस
पास के सभी प्रमुख मंदिरों में प्रातःकाल से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना में लगे रहे। आर्यसमाज गली स्थित गोपेश्वर नाथ मंदिर मोहल्ला प्रेम नगर में शिव मंदिर मोहल्ला बुध बाजार में बनखंडी नाथ मंदिर मोहल्ला अरेला में स्थित देवी मंदिर एवं प्राचीन मंदिर अस्तल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही श्रद्धालुओ ने भोलेनाथ को बेल फूल पत्ती धतूरा बेलपत्र एवं पूजा की अन्य सामग्री में गिरी शहद दूध दही को चढ़ा कर अपनी मनोकामना मांगी लोगों ने अच्छे स्वास्थ्य सौंदर्य एवं धन की कामना की। वही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने पुलिस बल तैनात कर दिया । जिससे कोई अप्रिय घटना न हो साथ ही स्वयं भी फ़ोर्स के साथ नगर व नगर के आस पास मंदिरों में घूम कर मंदिरों का जायजा लेते रहे। जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह की नगर में जबरदस्त प्रशंसा रही।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*