दातागंज (बदायूँ) एसएसपी बदायूँ डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना दातागंज पुलिस ने शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत ग्यारह आरोपियों मदन पुत्र सत्यपाल , सूरज पुत्र लालाराम , राज पुत्र सत्यपाल , सुदेश पुत्र प्रमोद , सत्यपाल पुत्र होरीलाल , विपिन पुत्र प्रमोद , विवेक पुत्र प्रमोद , अकाश पुत्र रिषिपाल , अरविन्द पुत्र आराम , गोपी पुत्र प्रमोद व प्रमोद पुत्र रिषिपाल निवासी मो0 बडा परा कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूँ को धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया ।