सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालो पर एसडीएम दातागंज ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कराया कब्जा मुक्त

संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज/बदायूँ- जनपद की तहसील व कोतवाली दातागंज के ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के आरोप में प्रधान सहित दो अन्य पर मामला दर्ज प्रशासनिक अधिकारी उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि ने मुकदमा दर्ज कराते हुए एक करोड़ बीस हजार चार सौ रुवाये की जमीन को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा के निर्देशन में कोतवाली दातागंज पुलिस व नायब तहसीलदार अजब सिंह राणा व राजस्व विभाग कानूनगों वीरेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। बताते चले कि कोतवाली दातागंज के ग्राम ड़ाडी में कटरी की ग्राम समाज की भूमि को ठुनठुन पुत्र अनोखे व मोहन पुत्र ठुनठुन एवं पुष्पेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम डांडी कोतवाली दातागंज बदायूँ ने बीते समय से भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था उक्त मामले में तहसील प्रशासन ने नापतोल कर उक्त 7.767 हेक्टेयर की जमीन को उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि के निर्देश पर नायव तहसीलदार अजब सिंह राणा ने राजस्व की टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कब्जा मुक्त कराकर ग्राम सभा को सौंप दिया। उक्त भूमि से लगभग एक करोड़ से ज़्यादा का राजस्व का फायदा हुआ है सरकारी जमीन अवैध कब्ज़े के मामले में दातागंज प्रशासन ने सभी के खिलाफ भूमाफिया का मामला दर्ज भी कराया है। ज्ञात रहे उक्त मामले के अलावा एक मामला ग्राम खेड़ा किशनी खाम का भी ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने का शामिल है। मामला श्रीकृष्ण उर्फ मुखिया पुत्र फूल सिंह निवासी नयागांव साविसपुर मजरा खेड़ाकिशनी खाम पर भी एसडीम दातागंज द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है प्रशासन के कड़े रुख के कारण ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालों मैं हड़कंप मचा हुआ है इस बड़ी कार्रवाई से जहां एक तरफ भूमाफिया चिंतित हैं। वही दूसरी तरफ अवैध कब्जा करने वालों के लिए एक सबक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *