दातागंज (बदायूँ) थाना दातागंज पुलिस ने 414 ग्राम अफीम व दो नाजायज छुरी समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितो के विरूद्ध एनडीपीएस व आम्स एक्ट मे कार्यवाही की है।

थाना दातागंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से 414 ग्राम अफीम समेत दो नाजायज छुरी बरामद हुई। आरोपितों की पहचान अशफाक पुत्र शाह निवासी ग्राम फिरोजपुर बझा थाना दातागंज व मुन्नालाल पुत्र रामदीन निवासी ग्राम फिरोजपुर बझा थाना दातागंज के रूप मे हुई । पुलिस ने आरोपितो के विरूद्ध एनडीपीएस व आम्स एक्ट मे कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *