रविवार, 8 अगस्त को सावन माह की अमावस्या है, इसे हरियाली अमावस्या कहते हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्ध योग और पुष्य नक्षत्र भी रहेगा। इन योगों में किए गए पूजा-पाठ जल्दी सफल होते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार सावन मास की अमावस्या पर शिवजी, सूर्यदेव की विशेष पूजा और पितरों के लिए धूप-ध्यान करना चाहिए।

अमावस्या पर नदी में स्नान, दान और श्राद्ध कर्म करने की परंपरा है। इस तिथि पर किसी पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दान-पुण्य करने का खास महत्व है। अमावस्या की दोपहर में पितरों के लिए श्राद्ध कर्म करना चाहिए। जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करें। किसी मंदिर में पूजन सामग्री भेंट करें।

अमावस्या पर सुबह जल्दी उठकर चढ़ाएं सूर्य को अर्घ्य

अमावस्या तिथि पर सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए। स्नान के बाद तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्य चढ़ाना चाहिए। इसके लिए लोटे में जल भरें और लोटे में फूल-चावल भी डाल लेना चाहिए। इसके बाद ऊँ सूर्याय नम: मंत्र बोलते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करना चाहिए। सूर्य को जल चढ़ाने के बाद जरूरतमंद लोगों को गुड़ और धन का दान करना चाहिए। किसी गौशाला में हरी घास दान करें।

अमावस्या पर ऐसे कर सकते हैं शिव पूजन

अमावस्या पर किसी शिव मंदिर में अभिषेक करना चाहिए। तांबे के लोटे में जल भरें और शिवलिंग पर चढ़ाएं। चांदी के लोटे से दूध चढ़ाएं। भगवान को बिल्व पत्र, धतूरा, हार-फूल, आंकड़े के फूल आदि चीजें अर्पित करें। शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाएं। चंदन से तिलक लगाएं। पंचामृत अर्पित करें। पंचामृत दूध, दही, घी, शहद और मिश्री मिलाकर बनाना चाहिए। ध्यान रखें शिवजी की पूजा तुलसी का उपयोग नहीं करना चाहिए। भगवान को मिठाई का भोग लगाएं।

दीपक जलाकर शिवजी की आरती करें। पूजा में ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। आप चाहें तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। दीपक से आरती करें। पूजा के बाद भगवान से भूलचूक के लिए क्षमा मांगे। अन्य भक्तों को प्रसाद बांटें और खुद भी ग्रहण करें।

पितरों के लिए ऐसे करें धूप-ध्यान

अमावस्या पर पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि शुभ काम करें। दीपक जलाएं। गाय के गोबर से बने उपले यानी कंडे पर शुद्ध घी और गुड़ मिलाकर धूप दें। धूप देने के बाद हथेली में पानी लें और पितरों का ध्यान करते हुए अंगूठे की ओर से जल चढ़ाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *