4 फरवरी को सुबह तकरीबन 9.40 पर बुध वक्री गति बदलकर मार्गी होगा और मकर राशि में गोचर करेगा। इसके बाद 6 मार्च को कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएगा। इससे पहले 29 दिसंबर को बुध ने मकर राशि में प्रवेश किया था। उसके बाद 14 जनवरी को ये वक्री हुआ, फिर 18 जनवरी को अस्त हो गया था। इसके बाद 30 तारीख को उदय हुआ था।

शेयर मार्केट और बैंकिंग में धन लाभ के योग

पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि ज्योतिष ग्रंथों में बुध को वाणी का कारक ग्रह माना गया है। लेन-देन और निवेश में भी बुध का प्रभाव होता है। इसलिए अब इस ग्रह के मार्गी यानी सीधी चाल से चलने पर शेयर मार्केट और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन लाभ होने के योग बनेंगे। वकालात, मीडिया, एकाउंटिंग और लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय शुरू हो सकता है। शनि और सूर्य के साथ मकर राशि में बुध का होना शुभ फलदाई रहेगा।

बुद्धि और वाणी का स्वामी है बुध

डॉ. मिश्र का कहना है कि जिन लोगों की कुंडली में बुध कमजोर होता हैं, वे स्वभाव से बहुत ही संकोची होते हैं। यह अपनी बात को सबके सामने नहीं रख पाते हैं। ज्योतिष के अनुसार सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र ग्रह होते हैं जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शत्रु ग्रह हैं। बुध को सूर्य के समान तेजस्वी दिव्य पीतांबरधारी, संपूर्ण आभूषणों से विभूषित, अर्थशास्त्रों के ज्ञाता, उत्कृष्ट बुद्धि संपन्न, मधुर वाणी बोलने वाले महान गणितज्ञ माना गया है। मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध मीन राशि में नीच राशि और कन्या राशि में उच्च होते है।

बुध की चाल में बदलाव से ऐसा होगा 12 राशियों पर प्रभाव

मेष – बुध दसवें स्थान पर गोचर करेगा। बुध के इस गोचर से करियर में सफलता मिलेगी।

वृष – बुध नवें स्थान पर गोचर करेगा। बुध के इस गोचर से जातक को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

मिथुन – बुध आठवें स्थान पर गोचर करेगा। यह स्थान आयु से संबंध रखता है। बुध के इस गोचर से आपको गुप्त जानकरी मिलेगी और गुप्त रुप से धन लाभ के भी योग हैं।

कर्क – बुध सातवें स्थान पर गोचर करेगा। बुध के इस गोचर से धन लाभ मिलेगा। जो लोग दस्तकारी के काम से जुड़े हैं, उन्हें विशेष लाभ होगा।

सिंह – बुध जातक के छठे स्थान पर गोचर करेगा। इस गोचर से दूसरों की मदद कर सकेंगे। दुश्मनों पर जीत मिलेगी। रुके काम पूरे होंगे। काम धैर्य से करने पर सफलता मिलेगी।

कन्या- बुध पांचवें स्थान पर गोचर करेगा। बुध के गोचर से बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी।

तुला – बुध चौथे स्थान पर गोचर करेगा। यह गोचर जातक के अलावा दूसरों के लिये भी शुभ होगा।

वृश्चिक – बुध तीसरे स्थान पर गोचर करेगा। बुध का यह गोचर आयु में वृद्धि करेगा और दूसरों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाएगा।

धनु – बुध के दूसरे स्थान पर गोचर से धन में वृद्धि होगी। साथ ही परिवार वालों के लिये भी यह फायदेमंद होगा। शत्रुओं पर विजय पाने में कामयाब होंगे।

मकर- बुध पहले स्थान पर, यानी लग्न स्थान पर गोचर करेगा। लग्न स्थान पर बुध के इस गोचर से धन की प्राप्ति होगी।

कुंभ – बुध बारहवें स्थान पर गोचर करेगा। समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

मीन – बुध ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेगा। बुध के इस गोचर से आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *