2021 का चौथा महीना अप्रैल शुरू हो गया है। इस महीने में हिन्दी पंचांग का नया साल शुरू होगा। अभी हिन्दी पंचांग का चैत्र माह चल रहा है। जानिए अप्रैल की खास तिथियां और त्योहार…

शीतला सप्तमी – रविवार, 4 अप्रैल को शीतला सप्तमी है। इसके बाद सोमवार को शीतला अष्टमी है। इन तिथियों पर ठंडा भोजन करने की परंपरा है। इन तिथियों पर शीतला माता की पूजा की जाती है।

पापमोचनी एकादशी – चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी बुधवार, 7 अप्रैल को है। इसे पापमोचनी एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत-उपवास करें और बाल गोपाल का अभिषेक केसर मिश्रित दूध से करें।

चैत्र मास की अमावस्या – रविवार, 11 अप्रैल को चैत्र मास की अमावस्या है। इस बार पंचांग भेद की वजह से सोमवार, 12 अप्रैल को भी अमावस्या तिथि रहेगी। इस दिन पितरों के लिए विशेष धूप-ध्यान करें। इस तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करने और दान-पुण्य करने की परंपरा है।

चैत्र नवरात्रि – मंगलवार, 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। इसी दिन घट स्थापना की जाएगी और गुड़ी पड़वा भी मनाई जाएगी। इस दिन से विक्रम संवत् 2078 शुरू होगा।

गणगौर तीज – गुरुवार, 15 अप्रैल को गणगौर तीज है। इस दिन देवी पार्वती की पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि इस पूजा से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।​​​​​​​

विनायकी चतुर्थी – शुक्रवार, 16 अप्रैल को विनायकी चतुर्थी है। ये भगवान गणेशजी विशेष पूजा के लिए महत्वपूर्ण तिथि है।​​​​​​​

दुर्गाष्टमी – मंगलवार, 20 अप्रैल को दुर्गाष्टमी है। इस दिन काफी लोग अपनी कुलदेवी की विशेष पूजा करते हैं।

श्रीराम नवमी – बुधवार, 21 अप्रैल को श्रीराम नवमी है। इस दिन चैत्र नवरात्रि खत्म होगी और श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। देवी दुर्गा और श्रीराम की पूजा खासतौर पर करें।​​​​​​​

कामदा एकादशी – शुक्रवार, 23 अप्रैल को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इसे कामदा एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत रखा जाता है।

महावीर जयंती – रविवार, 25 अप्रैल को महावीर जयंती है। ये जैन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन महावीर स्वामी की विशेष उपासना करनी चाहिए।

चैत्र पूर्णिमा – मंगलवार, 27 अप्रैल को चैत्र मास की पूर्णिमा है। इस तिथि पर हनुमानजी का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। इस दिन चैत्र मास खत्म होगा। 28 अप्रैल से वैशाख मास शुरू होगा।

गणेश चतुर्थी – शुक्रवार, 30 अप्रैल को गणेश चतुर्थी व्रत है। इस तिथि पर गणेशजी के लिए व्रत-उपवास करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *