आज (बुधवार, 10 नवंबर) छठ पूजा है। आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। शाम को अर्घ्य देने के बाद सुबह सूर्योदय के समय उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। छठ पूजा पर्व बुधवार को होने से इस दिन सूर्य, छठ माता के साथ ही प्रथम पूज्य गणेश जी की भी विशेष पूजा जरूर करें।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार गणेश जी को शिव जी ने प्रथम पूज्य होने का वरदान दिया है। इस कारण हर शुभ काम की शुरुआत गणेश पूजा के साथ ही की जाती है। बुधवार को गणेश जी को प्रतिमा का अभिषेक करें। वस्त्र, हार-फूल चढ़ाएं। इत्र, अबीर, कुमकुम, गुलाल आदि पूजन सामग्री अर्पित करें। धूप-दीप जलाएं और आरती करें। गणेशजी को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाएं और श्री गणेशाय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें। गणेशजी की पूजा गजानंद के रूप में की जाती है। इसीलिए किसी हाथी को गन्ना खिलाएं। गणेशजी के साथ ही रिद्धि-सिद्धि की भी पूजा करें। इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।

छठ पूजा पर सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और सूर्यदेव को 12 नामों का जाप करें। ये 12 नाम हैं रवि, दिनकर, दिवाकर, रश्मिमते, प्रभाकर, सविता, भुवनेश्वर, सूर्य, भानु, आदिदेव और सप्तरथी। इन नामों का जाप करते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं।

छठ पूजा के दिन सूर्य की चीजें जैसे तांबे के बर्तन, गुड़, पीले वस्त्र आदि का दान जरूरतमंद लोगों को जरूर करें।

बुधवार को बुध ग्रह के लिए विशेष पूजा कर सकते हैं। ज्योतिष में बुधवार का कारक बुध ग्रह को माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह से संबंधित दोष हैं, उन्हें बुधवार को हरे मूंग का दान करना चाहिए। बुध ग्रह के लिए गणेश जी की भी विशेष पूजा की जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *