BUDAUN SHIKHAR
चंडीगढ़
प्रोग्रेसिव सोसायटी सेक्टर 50- बी चंडीगढ़ में श्री राम कथा दिनांक 29-09-2019 से 7-10-2019 तक शाम 4:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक हो रही है । इस अवसर पर चौथे दिन की कथा में ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज की परम शिष्या कथा व्यास पूज्नीय स्वामी डॉक्टर अमृता दीदी जी के मुख से निरंतर श्री राम कथा अमृत की वर्षा होती रही।
पूजनीय दीदी जी ने भगवान द्वारा संत गौमाता के हित के लिए अवतार की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि किस प्रकार श्री राम जी ने पूर्ण ब्रह्म होते हुए भी लोक मर्यादा के लिए गुरु के आश्रम में रहकर विद्या प्राप्त की। ताड़का, मारीच, सुबाहु नामक राक्षसों को मारकर भक्तजनों की रक्षा की। सती अहिल्या जी का चरण स्पर्श से उद्धार किया। उसके पश्चात राजा जनक के दरबार में जाकर गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से शिव धनुष को तोड़कर सीता जी को वधु रूप में स्वीकार किया। भगवान श्री राम जानकी के विवाह की मनोहारी झांकी का दर्शन कर भक्त भावविभोर ही गए। कुछ भक्तों ने तो स्वयं को अवधवासी के रूप में सजाया हुआ था, जो बैंड बाजे के साथ बारात लेकर आए और पंडाल में परम आनंद के साथ नृत्य एवं विवाहोत्सव मनाया गया। कथा के अंत में भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया तथा भंडारे की व्यवस्था की गई।