14 से 20 जून तक व्रत और पर्व के लिए 4 दिन रहेंगे। इस हफ्ते की शुरुआत सोमवार को विनायक चतुर्थी के साथ हो रही है। इस दिन सौभाग्य और समृद्धि के लिए गणेशजी की पूजा के साथ व्रत किया जाता है और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ये व्रत खोला जाता है। इसके अगले दिन मिथुन संक्रांति पर्व रहेगा। यानी 15 जून को सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। इस दिन सूर्य पूजा के साथ ही तीर्थ स्नान-दान और पितरों के लिए श्राद्ध करने की परंपरा है। ऐसा करने से कई गुना पुण्य फल मिलता है। इसके बाद सप्ताह के आखिरी दो दिनों में महेश नवमी और गायत्री जयंती मनाई जाएगी। इस हफ्ते के आखिरी दिन गंगा दशहरा भी मनाया जाएगा। ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो ये सप्ताह खास रहेगा। इन दिनों सूर्य का राशि परिवर्तन होगा। बुध ग्रह अस्त होने के साथ ही वक्री यानी टेढ़ी चाल से ही चलता रहेगा। साथ ही इस हफ्ते खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए 5 शुभ मुहूर्त भी रहेंगे। इनमें 2 सर्वार्थसिद्धि और 4 रवियोग रहेंगे। 14 तारीख को दोनों शुभ योग रहेंगे।

7 से 13 जून तक का पंचांग तारीख और वार – तिथियां – व्रत-त्योहार 14 जून, सोमवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, चतुर्थी, विनायक चतुर्थी व्रत 15 जून, मंगलवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, पंचमी, मिथुन संक्रांति 16 जून, बुधवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, षष्ठी, 17 जून, गुरुवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, सप्तमी 18 जून, शुक्रवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, अष्टमी 19 जून, शनिवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, नवमी, महेश नवमी व्रत 20 जून, रविवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, दशमी, गंगा दशहरा

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह

14 जून, सोमवार – सर्वार्थसिद्धि और रवियोग 15 जून, मंगलवार – सर्वार्थसिद्धि योग, सूर्य का राशि परिवर्तन 16 जून, बुधवार – रवियोग 19 जून, शनिवार – रवियोग 20 जून, रविवार – रवियोग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *