जुलाई का तीसरा सप्ताह हिंदू कैलेंडर में बहुत खास रहेगा। इस हफ्ते आषाढ़ महीने के आखिरी 6 दिन रहेंगे और सावन महीने की शुरुआत हो रही है। 19 से 25 जुलाई तक व्रत और पर्व के 6 दिन रहेंगे। इनमें मंगलवार को देवशयनी एकादशी और बुधवार को वामन द्वादशी रहेगी। इन दोनों दिनों में भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी। इसके अगले दिन त्रयोदशी तिथि पर मंगला तेरस व्रत पर भगवान शिव-पार्वती की पूजा होगी। फिर शुक्रवार को आषाढ़ महीने की पूर्णिमा पर व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा होगी। इसके अगले दिन गुरु पूर्णिमा पर्व के साथ आषाढ़ महीना खत्म हो जाएगा। रविवार को सावन महीने का पहला दिन रहेगा।
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के मुताबिक ज्योतिषीय नजरिये से भी ये सप्ताह खास रहेगा। इन दिनों मंगल और बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होगा। साथ ही सूर्य पुष्य नक्षत्र में आ जाएगा। इस सप्ताह खरीदारी के लिए पांच दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे।
19 से 25 जुलाई तक का पंचांग
तारीख और वार – तिथियां – व्रत-त्योहार
19 जुलाई, सोमवार – आषाढ़ शुक्लपक्ष, दशमी
20 जुलाई, मंगलवार – आषाढ़ शुक्लपक्ष, एकादशी, देवशयनी एकादशी
21 जुलाई, बुधवार – आषाढ़ शुक्लपक्ष, द्वादशी, वामन पूजा
22 जुलाई, गुरुवार – आषाढ़ शुक्लपक्ष, त्रयोदशी, मंगला तेरस
23 जुलाई, शुक्रवार – आषाढ़ शुक्लपक्ष, चतुर्दशी, पूर्णिमा व्रत
24 जुलाई, शनिवार – आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा
25 जुलाई, रविवार – सावन कृष्णपक्ष, प्रतिपदा
ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
19 जुलाई, सोमवार – रवियोग
20 जुलाई, मंगलवार – मंगल का राशि परिवर्तन, रवियोग और सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन
22 जुलाई, गुरुवार – रवियोग
23 जुलाई, शुक्रवार – बुध का राशि परिवर्तन, रवियोग
25 जुलाई, रविवार – द्विपुष्कर योग