हिंदू कैलेंडर के मुताबिक जुलाई के आखिरी हफ्ते की शुरुआत सावन सोमवार से हो रही है। हफ्ते के पहले ही दिन सावन सोमवार पर्व रहेगा। इन 7 दिनों में मंगला गौरी, संकष्टी चतुर्थी, मौना पंचमी और शीतला सप्तमी जैसे व्रत आएंगे। इनके अलावा कोई बड़ा त्योहार या पर्व नहीं रहेगा।
ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो इस हफ्ते किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन नहीं होगा। साथ ही देवशयन और कृष्णपक्ष होने के कारण इस हफ्ते मांगलिक कामों के लिए शुभ मुहूर्त भी नहीं हैं। लेकिन खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए सिर्फ 2 ही दिन रहेंगे। इनमें 2 सर्वार्थसिद्धि, 1 अमृतसिद्धि और 2 रवियोग रहेंगे।
26 जुलाई से 1 अगस्त तक का पंचांग
26 जुलाई, सोमवार – श्रावण कृष्णपक्ष, तृतीया
27 जुलाई, मंगलवार – श्रावण कृष्णपक्ष, चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी और मंगला गौरी व्रत
28 जुलाई, बुधवार – श्रावण कृष्णपक्ष, पंचमी, मौना पंचमी
29 जुलाई, गुरुवार – श्रावण कृष्णपक्ष, षष्ठी
30 जुलाई, शुक्रवार – श्रावण कृष्णपक्ष, सप्तमी, शीतला सप्तमी
31 जुलाई, शनिवार – श्रावण कृष्णपक्ष, अष्टमी
1 अगस्त, रविवार – श्रावण कृष्णपक्ष, नवमी
ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
29 जुलाई, गुरुवार – सर्वार्थसिद्धि और रवियोग
30 जुलाई, शुक्रवार – सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि और रवियोग