फर्रुखाबाद ।ग्राम अमेठी जदीद के प्रधान ने हमारे सम्वाददाता को बताया कि मैं एक एनजीओ मे कई वर्ष कार्य किया है जिसमे हजारों लोगों को जोड़ा गया था तथा मुझे नोडल अधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया इस गाँव मे सात हज़ार आबादी है तथा सफाई कर्म चारी अभी तक दो लगे थे जिनमें एक को अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया है मात्र एक ही सफाई कर्मचारी सात हजार की आबादी में कैसे सफाई कार्य करा सकती अभी हमे गांव याक़ूत गंज में सम्मानित किए गए थे मैने अपने निजी सात हजार रुपए से खर्च कर गांव की सफाई करवाई पूर्व पिरधान ने पंचायत घर की चाबी छीन ली है जिससे कार्य नही करवा पा रही है मुझे आम जनता ने भारी बहुमत से जिताया है हम पेंशन बिकलांग राशन कार्ड तथा मनरेगा से ससम्बन्धित कार्य आवास योजना हैंड पम्प खराब कुछ पड़े हैं उनको ठीक करवाना तथा टूटी फूटी नालियां उनकी मरम्मत करवाना तथा सड़कें बनवाना सरकार की जितनी योजनाओं का लाभ गांव की आम जनता को पहचाना तथा अपने गांव को सुअच्छ एवं सुंदर बनाने का उद्देश्य हमारा है अगर अधिकारियों का विशेष सहयोग मिलता रहा तो हम पूर्व पिरधान से ज्यादा गांव अमेठी जदीद को सुंदर बना देंगे