फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर गेहूं खरीद में गड़बड़ी मिलने पर गेहूं क्रय केन्द्र कुबेरपुर कुतलुपुर के सचिव संदीप कुमार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज। विभागीय कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
उप जिलाधिकारी सदर फर्रूखाबाद द्वारा की गई जांच में पाया गया कि सचिव संदीप कुमार द्वारा गेहॅू क्रय केन्द्र कुबेरपुर कुतलुपुर पर स्टाक रजिस्टर,दैनिक क्रय पंजिका, बोरा रजिस्टर एवं तकपट्टी आदि नहीं बनाया गया है। श्रीकुमार द्वारा अभिलेखों की तैयारी में अनियमितता की गयी है।
जांच का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, फर्रूखाबाद को सचिव संदीप कुमार गेहॅू क्रय केन्द्र कुबेरपुर कुतलुपुर के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने के साथकृसाथ् विभागीय कार्यवाही करने के दिए निर्देश।