फर्रुखाबाद : जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि हमने सभी ग्राम पंचायतों अधिकारियों/सचिवों को सख्त आदेश जारी किए हैं कि वह अपने अपने ग्रामों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें और अगर सफाई कर्मचारी सफाई करने नही आता है तो प्रधान तुरंत सूचना दें जिससे सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जा सके और सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जाये इस समय कोरोना वायरस की तीसरी लहर दौड़ रही है और प्रधानों से कह कि वह अपने ग्रामों में बच्चों व बड़ों के टीका लगवाये जिससे कोरोना वायरस की बीमारी पर कंट्रोल हो सके तथा विकास के कार्यों में काफी तेजी लाये आज लगभग 08 माह बीत चुके हैं। सभी ग्रामों का निरीक्षण किया जायेगा और जहां पर प्रधान ने कार्य नही किया गया है। उनकी जांच करवायी जायेगी और सफाई स्वच्छता अभियान सरकार का लागू रहेगा और आवारा जानवर साँड़, गाय, बन्दरों खूंखार पकड़ने का अभियान चलाया जाए और कुछ प्रधान लोगों ने अपने गांव में विकास की गंगा वहाँ दी है और अपने गांव में चौपाल लगाकर आम जनता की समस्या सुनकर उसका समाधान करते हैं।और किसी गरीब को कोई परेशानी होती है।उसकी मदद अपने पास से करते हैं अभी जिला पंचायत राज अधिकारी फर्रुखाबाद ने गाये पकड़ कर गौशालाओं में भिजवाई गयी थी और आवारा जानवर गांवो में समस्या का समाधान खुले हैं कोई भी पत्रकार हमसे मिल सकता है। उसकी समस्या समाधान किया जायेगा।