अनिल अग्रवाल
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र सहाबगंज का औचक निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण ”अभिभावक स्पेशल” का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डा0 अंजुला गोस्वामी, रतनेश कुमार फार्मासिस्ट, एवं सुमन मिश्रा स्टाफ नर्स पाए गए अनुपस्थित। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त तीनों कर्मचारी का आज का वेतन काटकर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि कोविड टीकाकरण अभिभावक स्पेशल में 100 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 100 व्यक्तियों का आनलाइन रजिस्टेशन हो गया है।जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप 100 प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।