फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने कड़ियोली नवाबगंज निर्माणाधीन का बृहद गोवंश संरक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
विगत निरीक्षण में ग्र्राम विकास अधिकारी को गौशला के चारो ओर तार की फैसिंग कराने के दिए गए थे निर्देश। मौके पर अभी तक नहीं शुरू हुआ फैसिंग का कार्य। जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को लगाई फटकार। 03 हेक्टेयर भूमि पर 05 दिन में फैसिंग कराने के निर्देश दिए। अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को 15 जून तक पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। बिना किसी लापरवाही के तेजी के साथ गौशाला का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए।