फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने 10:45 बजे जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मौके पर नहीं मिले जिला पूर्ति अधिकारी। आर0ओ0 द्वारा बताया गया कि जिला पूर्ति अधिकारी एक कोटे की जांच में गए हुए है। इस पर जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 10:00 से 01:00 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर जनसामान्य की शिकायतों को सुने। उसके पश्चात विभागीय जांच में जा सकते है।
राशन कार्ड के नए आवेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन पूर्ण कराकर जारी कराने के निर्देश दिए।