फर्रुखाबाद। आज दिनांक 29.052021 को जनपद में वैक्सीनेशन के लिए 13 ग्राम पंचायतों में कैम्प लगा कर वैक्सीनेशन कराया गया। वैक्सीनेशन के लिए ग्राम निगरानी समिति को ग्रामवासियों को वैक्सीनेशन सेन्टर पर लाने के लिए लगाया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय, फर्रूखाबाद द्वारा आज दिनांक 29.05.2021 को प्रातः 11ः00 बजे ग्राम पंचायत वीरपुर, ककिउली, वि0ख0 नवाबगंज में वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी, नवाबगंज, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, ग्राम सचिव, ए0एन0एम0, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं, निरीक्षण के समय ग्राम लेखपाल अनुपस्थित पाये गये।दोपहर 02ः00 बजे तक ग्राम पंचायत वीरपुर में 18 एवं ग्राम पंचायत ककिउली में 09 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया।

=====

दोपहर 01:00 बजे ग्राम पंचायत अमानाबाद, विकास खण्ड कमालगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम निगरानी समिति एवं वैक्सीनेशन टीम उपस्थित पायी गयी। ग्राम पंचायत अमानाबाद में दोपहर 02:00 बजे तक 16 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया गया है।

=======

दोपहर 01:30 बजे ग्राम पंचायत याकूतगंज, विकास खण्ड बढ़पुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम निगरानी समिति एवं वैक्सीनेशन टीम उपस्थित पायी गयी। ग्राम पंचायत याकूतगंज में दोपहर 02ः00 बजे तक 35 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया गया है।

======

दोपहर 02:00 बजे तक अन्य ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन का विवरण-

Barhpur           1.Yakootganj-35

Rajepur            1.Balipatti Ranigao-36

  1. Kumaror-11

Nawabganj     1. Kakyuli-9

  1. Veerpur-18

Shamshabad  1. Khinmini-14

  1. Amliya Ashanand-16

Kaiamganj       1. Tayorkhaas-20

  1. Khetalpur Soriya-18

Kamalganj       1. Amanabaad-16

  1. Bahoranpur Tappa-9

Mohamdabad   1. Pipergaon-14

  1. Shekhpur Khujri-18

 

Total : 234

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *