फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने गौशाला कटरी धर्मपुर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में गौशाला में 813 गोवंश है। खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर भारत प्रसाद को चरही के ऊपर टीन सेड का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। खण्ड विकास अधिकारी ने बताय कि गौशाला के सम्पर्क मार्ग पर जल्द ही खड़जा निर्माण कार्य भी पूर्ण हो जाएगा।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में 400 गोवंश रखे जाएगे शेष गोवंश को अन्य गौशाला में शिफ्ट करा दिया जाएगा। 400 गोवंश के अनुसार कटरी धर्मपुर गौशाला में जो व्यवस्था कराना चाहते है उनकी डिमांड रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 किशनलाल को सप्ताह में दो दिन आकर गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। आपकी अनुपस्थित में बीमारी के कारण हुई गोवंश की मृत्यु तो होगी कार्यवाही।