फर्रुखाबाद/कायमगंज : क्षेत्र के अतेन्द्र उर्फ गब्बर निवासी मऊरशीदाबाद मोहल्ला कोट में बीती रात अचानक परचून की दुकान में आग लग गयी।अचानक आग लगने से आस पड़ोस के लोगों में अफरातफरी का माहोल बन गया।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।आग को बुझाने में आस पास के लोग लग गये काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।पुलिस को सूचना देने पर वह घटना स्थल पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की।दुकान की आग की लपटों से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।वजह दुकान का घर से सटा हुआ होना।घर के स्वामी ने आग से होने वाला नुकसान लाखों में बताया है।उन्होंने कहा दुकान के सामान के अलावा घर का सामान,16000/हजार नगद,एक सोने की चैन,बैड,बिजली के उपकरण, जलने से भारी नुकसान हुआ है।पत्नी श्यामादेवी ने बताया कि आग लगने से पहले वह अपनी देवरानी के घर गई हुई थी तथा पति दुकान में थे।आग कैसे लगी ये स्पष्ट नही हो पाया.है।