मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा आज दिनांक 01-06-2021 को प्रातः 10:30 बजे विकास खंड कमालगंज की ग्राम पंचायत मकरन्दनगर बसाह में वैक्सिनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय वैक्सिनेशन सेन्टर पर खण्ड विकास अधिकारी, कमालगंज, सहायक विकास अधिकारी, आई0एस0बी0, ग्राम लेखपाल, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, कोटेदार, अध्यापक, ग्राम रोजगार सेवक, आशा उपस्थित पायी गयी।
ए0एन0एम0 वैक्सीनेशन सेन्टर पर प्रातः 10:40 बजे उपस्थित हुईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ए0एन0एम0 के विलम्ब से उपस्थित होने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
मौके पर उपस्थित निगरानी समिति को 45 वर्ष से अधिक लोगों को घर-घर जाकर बुलाकर वैक्सिनेशन कराने के लिए निर्देशित किया गया।