BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ

अंजुम रजा के आवास पर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव


यहां आज अंजुम रजवार रजा के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव अंजुम राजा जो कि कोई पद ना होते हुए भी समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह परिवार के बहुत करीबी थे उनको उनके घर पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक आबिद रजा आशुतोष मौर्या पूर्व विधायक बिसौली यासीन उस्मानी पूर्व मंत्री सपा फखरे अहमद शोबी मुस्लिम मुस्लिम खान चेयरमैन ककराला दरगाह आला हजरत के सलमान मियां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ आरिफ नूरी महबूब सकलैनी प्रदेश सचिव देवेंद्र यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख बरेली संभल पीलीभीत के सभी जिला अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के फोन पर दुख का संवेदना व्यक्त करने वाले अखिलेश यादव के पार्टी कार्यालय से अबू आसिम महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने स्वयं फोन करके शोक संवेदना प्रकट की इनके परिवार में प्रमुख रूप से स्वर्गीय अन्य मृतक की पत्नी समीना अंजुम इनके चार बच्चे जिनमें बड़ी बेटी तरब अमरीन, तराना समरीन, अहमद रजा बेटा जोया खान पुत्र वधू अरम रजा बेटा ,पोता अली रज़ा, नवासी आमना ,मरियम आदि समाजवादी पार्टी इस परिवार के लिए अभिवाभक के समान थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *