बदायूँ।  मॉडलिंग इवेंट शो में मिस ब्यूटीफुल चुनी गई है हिवा जोकि कि थाना क्षेत्र खितौरा के निवासी मुसताक अली की वेटी हैं मॉडलिंग की दुनिया में यह हिवा का दूसरा मॉडलिंग इवेंट था यह मॉडलिंग इवेंट स्टार फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित किया गया था अंबाला अमरपाली रिसोर्ट में जिसमें देश और दुनिया की मॉडल्स ने भाग लिया मिस ब्यूटीफुल चुनी गई है शक्ति रानी जोकि  मेयर है अंबाला की उन्होंने शील्ड देकर सम्मानित किया है इस शो के चीफ गेस्ट सुरेश निराला  पंजाबी फिल्म प्रड्यूसर थे जिनकी अभी पंजाबी मूवी काला शहर आई है इस मौके पर स्टार एकेडमी की ऑनर प्रिया  व स्टार फिल्म प्रोडक्शन से राजन देव आईकॉनिक कंपनी के ऑनर मौजूद रहे आजकल हिवा ट्राइसिटी चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भाग लेने की तैयारी में है जिसका नाम वंडर मॉडल है जो कि जनवरी में होने जा रहा है इन सब मॉडलिंग में आमिर अली सहसवान द्वारा उनको पहुंचाया गया है जोकि शॉर्ट फिल्म क्रिएटर है इवेंट ऑर्गेनाइजर है और इनकी ट्रेनिंग भी उन्होंने ही कराई है छुपी प्रतिभाओं को निकालने का काम आमिर अली सहसवान की टीम लगातार कर रही है और मॉडल में भी जिला बदायूं के अधिक से अधिक कलाकारों को पहुंचाने का कार्य  में टीम लगी हुई है आमिर अली सहसवान की टीम डांस एक्टिंग मॉडलिंग में रुचि रखने वाले  लोगों को आगे बढ़ाने व उनका हौसला बढ़ाने का कार्य करते हैं हिवा अली खितौरा की मूल निवासी  हैं जनता आदर्श इंटर कालेज  खितौरा से ही नाइंथ क्लास की स्टूडेंट है इनके पिता मुस्ताक अली एक साधारण किसान है 16 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की है इन को आगे बढ़ाना व सिखाना आमिर अली यूट्यूब चैनल सहसवान की टीम कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *