बदायूँ : आज सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जनपद के समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह व जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद के सयुक्त नेतृत्व इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा

1.शिक्षक संगठनों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हाल ही सम्पन्न पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 1621 शिक्षक व कर्मचारियों की कॅरोना संकमण से नॉट हुई है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री आंकड़ों में खेल कर रहे हैं बेसिक शिक्षा मंत्री के मुताबिक मात्र 3 शिक्षकों की ही मौत हुए शिक्षकों की मौत का फर्जी आंकड़ा पेश करने वाले बेसिक शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाये

2.बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी को फ़र्ज़ी प्रमाण पत्रो से सिद्धार्थनगर जिले में स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में मनोविज्ञान विभाग मे प्रोफेसर नियुक्त किया गया है ईडव्लूएस के फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र के आधार पर अपने भाई को नोकरी देने वाले बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार को तत्काल बर्खास्त किया जाये तथा नोकरी पाने वाले भाई के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया जाए

इस मौके पर यूवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा बच्चे देश का भविष्य हैं उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि कॅरोना महामारी के इस बुरे समय में जब तक सभी बच्चों को शत प्रतिशत वेक्सीन डोज ना मिल जाये तब तक सभी परीक्षाएं सरकार को रदद् कर देनी चाहिए

सरकार बच्चों की जान से खिलवाड़ ना करे

महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर की गई जनहित की इन सभी मांगों को शीघ्र माना जाये यदि यह मांगे पूरी नही की गईं तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इन मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष वफ़ती मिया चोधरी, जिला कांग्रेस कमेटी जिला सचिव अरबाज़ रज़ी, यूवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एराज चोधरी, अल्पसंख्यक विभाग महासचिव इकरार अली चोधरी, आदी लोग मौजूद रहे…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *