अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उझानी नगर इकाई की बैठक दिनांक 15जून को निकट रेलवे स्टेशन सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन हुई। बैठक में उझानी नगर इकाई के आगामी कार्यक्रम की योजना व संगठन का विस्तार होना तय हुआ । बैठक में मौजूद विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अमित भारद्वाज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित और राष्ट्र हित में 1949 से काम करता हुआ आ रहा है| और 25 जून से 5 जुलाई तक विद्यार्थी परिषद एक व्यापक छात्र संपर्क अभियान चलाने जा रहा है जिसमें विद्यार्थी परिषद 6000 छात्रों से संवाद करेगा| बैठक में एन आई टी कॉलेज अध्यक्ष प्रशांत सक्सेना भी मौजूद रहे । उझानी नगर इकाई के अंतर्गत एम जी पी स्कूल, हरविलास इंटर कॉलेज व ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल की इकाई की घोषणा की गई । जिसमे एम जी पी स्कूल के अध्यक्ष पद पर शेखर शर्मा , हरविलास स्कूल के अध्यक्ष यश वर्मा और ए पी एस स्कूल के अध्यक्ष निखिल मिश्रा बने । इसके साथ ही मंत्री की जिम्मेदारी , अमन यदुवंशी, ओजस व योगेश शाक्य को मिली । इकाई में शामिल अदित्य श्रीवास्तव , रमन अवस्थी , पारस ठाकुर , सोमिल गुप्ता , यश यदुवंशी , यश तोमर , शिवम शाक्य , शशांक मिश्रा, राघव शर्मा , राज कश्यप , विजय यादव , अंकित यादव , मयंक सोलंकी , समीर गुप्ता , दीसू सिंह , शरद मिश्रा , हर्षित सोलंकी , कृष्णा शाक्य , जीत गुप्ता आदि मौजूद रहे। नवीन कॉलेज कार्यकारिणी को जिला सह संयोजक अजय शर्मा और सह तहसील संयोजक सोनू शाक्य ने शुभकामनाएं दी|