उझानी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उझानी नगर इकाई ने 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में उझानी नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। शहर का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं और युवाओं में देशप्रेम और राष्ट्रवाद की भावना जगाई। अमृत महोत्सव के तहत ‘एक गांव एक तिरंगा’ का महाभियान भी पूरे जिले में और पूरे देशभर में आयोजित हुआ। तिरंगा रैली का शुभारंभ उझानी नगर के समाजसेवी व नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल जी ने किया । साथ मे नगर महामंत्री अमित शर्मा जी और अंकित वार्ष्णेय जी भी मौजूद रहे है । अखिल अग्रवाल जी ने स्वंतन्त्रता दिवस और राष्ट्रवाद के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया। अमित शर्मा जी ने युवाओं को संबोधित किया । इस मौके पर आयोजनकर्ता प्रशांत सक्सेना भी मौजूद रहे है। यात्रा की अगुवाई जिला सह संयोजक अजय शर्मा ने की । रैली का शुभारंभ रेलवे स्टेशन से किया गया जिसको शहर के प्रमुख जगहों से निकली गयी । इसके साथ ही देश भर में 15 अगस्त के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महाभियान *गांव गांव में जाकर तिरंगा हम फहराएंगे* को चलाया गया जिसमें हर जिले में गांव गांव में जाकर तिरंगा फहराया गया । बदायूं जिले में संगठन की तरफ से 300 से अधिक अलग अलग जगहों पर तिरंगा फहराया गया । जिसमे संगठन के विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज जी , प्रान्त सह मंत्री अंकित पटेल , जिला संयोजक हरिमोहन राठौर जी ने कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर तिरंगे फहराने के लिए आवाहन किया । तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोगो मे प्रमुख आदित्य श्रीवास्तव, बाबा स्कूल के इकाई अध्य्क्ष पारस तोमर , ए पी एस स्कूल के इकाई अध्य्क्ष निखिल मिश्रा , हरविलास इकाई के मंत्री ओजस शाक्य , संतोष कुमारी इकाई अध्य्क्ष अभय तोमर , मंत्री मयंक सोलंकी, उपाध्यक्ष राज कश्यप, आदित्य शर्मा, अमन यदुवंशी, शोभित राघव, कौशल सोलंकी, अजय शर्मा, सुमुख गोयल, सारस अग्रवाल, दीसु सिंह, शिखर यादव, शरद मिश्र, यश वर्मा , सक्षम शर्मा आदि मौजूद रहे ।