BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद बदायूं की एक आवश्यक बैठक सिविल लाइन्स में परिषद के संरक्षक विपिन अग्रवाल के निवास स्थान पर हुईं ।बैठक में वैश्य समाज में एकता पर वल दिया गया ।परिषद के अध्यक्ष के बी गुप्ता ने कहा कि आज सभी उपवर्गों को एक कर वैश्य समाज के हितों के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है ।इस अवसर पर अ. भा. वैश्य एकता परिषद की युवा शाखा का गठन किया गया जिसमें रिषी अग्रवाल को जिला अध्यक्ष तथा प्रखर राज को जिला महामंत्री चुना गया ।इसके अलावा प्रमुख वैश्य कोषाध्यक्ष, रचित गोयल संगठन मन्त्री , अक्षज रस्तोगी एवं मयूर गुप्ता को उपाध्यक्ष , प्रियांक राजन एवं शिखर रस्तोगी को जिला मन्त्री मनोनीत किया गया । परिषद के संरक्षक श्री विपिन अग्रवाल और श्री विष्णु देव चाणक्य ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहना कर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला महामंत्री पुष्पेंद्र वार्ष्णेय ने नवनियुक्त युवा टीम को बधाई देते कहा कि परिषद अपेक्षा करता है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से करेंगे ।जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने आवाहन किया कि वैश्य समाज के उत्थान हेतु हर घर से कम से कम एक युवा को संगठन से जोड़ा जाए। जिला कोषाध्यक्ष नितिन माहेश्वरी ने बताया कि बहुत शीघ्र ही सभी इकाइयां गठित कर ली जाएगी और फिर जिला स्तर पर एक वृहद कार्यकम का आयोजन किया जाएगा।नगर अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने युवाओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि ‘ जिस और जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है’ इस बात को वैश्य समाज के युवा चरितार्थ कर के दिखा देंगे।
बैठक में अरविंद गुप्ता एडवोकेट, दीपक राज महाजन, अंजलि अग्रवाल , प्रतिभा गुप्ता समेत अनेको वैश्य बंधु उपस्थित रहे।