BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

गत दिवस अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा की महिलाओं ने डॉ संतोख सिंह तिराहा, रोडवेज बस स्टैण्ड , रेलवे स्टेशन, एवं अस्पताल के आगे सर्दी को देखते हुए राहगीरों के हितार्थ
जगह जगह अलाव जलाकर लोगों के लिए सर्दी से राहत दिलाने का कार्य किया।
संस्था के महामंत्री श्रीमती एकता गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान देने का मन बनाया है जिसे उन्होंने गत दिवस निर्वाह करके कर दिखाया।
संस्था के एग्जीक्यूटिव कमेटी से डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया की लोगों के पास सर्दी में ओढ़ने बिछाने के कपड़े नहीं होते हैं और पूस की सर्दी कंपकंपा देने वाली
होती है इसलिए यदि हम लोगों को आग तपाने के लिए
अलाव जलाते हैं तो उन्हें कुछ तो राहत दी जा सकती है।
श्री मती रीटा गुप्ता,आभा गुप्ता,कंचन गुप्ता,रमा गुप्ता, सीमा रस्तोगी , पूनम रस्तोगी,सोनिया ,सोनी
आदि महिलाओं ने रात्रि में जाकर अलाव जलाने में सहयोग किया।

मीडिया प्रभारी/मंच संचालिका
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा
बदायूं
मोबाइल नं-9319940194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *