बदायूँ  । जनपद न्यायाधीश ने अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय से प्राप्त पत्र के द्वारा नवीन दिशा – निर्देश जारी किये गये थे जिसके अनुकम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा पूर्व में पारित आदेश में दिये गये रोस्टर को निम्नवर्णित रोटेशन के अनुसार अग्रिम आदेश तक बढ़ाया जाता है, पूर्व में पारित समस्त आदेश यथावत् प्रभावी रहेंगे । दिनांक 07.02.2022, 09.02.2022 व दिनांक 11.02.2022 को न्यायिक कार्य सम्पादित किये जाने हेतु न्यायिक अधिकारीगण के नाम

1- जनपद न्यायाधीश , बदायूँ 2- श्री चन्द्र भानु सिंह , प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बदायूँ 3- श्री रमा शंकर सिंह विशेष न्यायाधीश डकती क्षेत्र बदायूँ 4- श्री उदय भान सिंह पचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बदायूँ 5- श्री रवि कान्त , द्वादश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बदायूँ 6 श्री राजकुमार तृतीय , विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट बदायूँ 7- श्री शारिक सिद्दीकी , सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बदायूँ 8- श्री अखिलेश कुमार , नवम् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बदायूँ 9- श्री नवनीत कुमार भारती , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , बदायूँ 10 श्री विजय कुमार गुप्ता द्वितीय , सिविल जज , सीनियर डिवीजन बढ़ाए 11- श्री रासीम खान , न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम , बदायूँ 12- श्रीमती मेघा चौधरी , तृतीय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन बदायूँ 13- श्री यतेन्द्र पाल सिंह , सिविल जज जूड़िए / त्वरित न्यायाधीश ( सी . ए.डब्लू . ) , चंदापू 14- श्री शान्तनु , सप्तम् अपर सिविल जज , जूनियर डिवीजन , बदायूँ 15- श्री यदुवंश कुमार जौहरी , विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट – प्रथम , बदायूँ दिनाँक 08.02.2022 व दिनाँक 10.02.2022 को न्यायिक कार्य सम्पादित किये जाने हेतु न्यायिक अधिकारीगण के नाम १- जनपद न्यायाधीश , बदायूँ 2- श्री महेन्द्र सिंह – तृतीय , विशेष न्यायाधीश एस ० सी ० / एस ० टी ० एल्टे बदायूँ 13- श्रीमती मचला अग्रवाल , विशेष न्यायाधीश ई ० सी ० एक्ट बदायूँ 4- श्री शक्ति पुत्र तोमर षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बदायूँ 15- श्री सुबोध वार्ष्णेय विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट न्यायालय स०-3 बदायूँ 6- श्री गोपाल जी , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / तारित न्यायाधीश ( सी.ए.डब्लू . ) , बदायूँ 17- श्रीमती सारिका गोयल , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / त्वरित न्यायाधीश , बदायूँ 8- डा ० मोठ इलियास , दशम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , बदायूँ 9 श्री नवनीत कुमार भारती, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , बदायूँ 10- श्रीमती संगीता , द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , बदायूँ 11- सुश्री प्रियंका , सिविल जज , सीनियर डिवीजन / त्वरित न्यायाधीश , बदायूँ 12- मो ० साजिद , प्रथम अपर सिविल जज , सीनियर डिवीजन , बदायूँ 13- सुश्री अंकिता सिंह , सिविल जज , जूनियर डिवीजन , बदायूँ 14- श्री प्रवीन कुमार गौतम , चतुर्थ अपर सिविल जज , जूनियर डिवीजन , बदायूँ 15 – श्रीमती आराधना सिंह , सिविल जज , जूनियर डिवीजन / त्वरित न्यायाधीश , बदायूँ 16- श्री अनिल कुमार सिंह , विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय , बदायूँ

नोट : – बाह्य स्थित न्यायालय बिसौली , सहसवान व ग्राम न्यायालय , बिल्सी में कार्यरत न्यायिक अधिकारीगण पूर्व की भाँति यथावत् न्यायिक कार्य सम्पादित करेंगे । 2- श्रीमती आँचल अधाना , प्रधान मजिस्ट्रेट , किशोर न्याय बोर्ड / न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय , बदायूँ एवं डा ० देवेन्द्र सिंह फौजदार , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपना – अपना कार्य पूर्व की भाँति यथावत् सम्पादित करेंगे । 3- किसी भी न्यायिक अधिकारीगण के कोविड -19 पाजिटिव होने या अवकाश पर होने की स्थिति में उनके प्रभारी अधिकारी उनकी अनुपस्थिति में कार्य करेंगे । 4- किसी भी भ्रांति की दशा में अधोहस्ताक्षरी व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , बदायूँ के अग्रिम निर्देशों के अनुसार कार्य सम्पादित किया जावेगा । 5- समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी । 6- जनपद न्यायालय परिसर में प्रवेश से पूर्व समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को फोविड -19 के दिशा – निर्देशों के अन्तर्गत मास्क पहनना अनिवार्य है । मास्क न लगाने पर न्यायालय परिसर में प्रवेश पूर्णतया वर्जित हैं । 7- सुरक्षा अधिकारी , न्यायालय परिसर , जनपद न्यायालय , बदायूँ को निर्देशित किया जाता है कि वह न्यायालय परिसर में कोविड -19 के दिशा – निर्देशों का पूर्णतया पालन कराया जाना सुनिश्चित करें । 8- एक्शन प्लान की मीटिंग से सम्बन्धित न्यायिक अधिकारीगण / सदस्यगण अधोहस्ताद्वारी के विश्राम कक्ष में दिनांक 08.02.2022 को सायं 04ः30 बजे उपस्थित आयेंगे । 2 3 जनपद न्यायालय , बदायूँ में कार्यरत गर्भवती महिला न्यायिक अधिकारी / महिला कर्मचारी को न्यायालय / कार्यालय में उपस्थित होने की छूट प्रदान की जाती है यदि आवश्यकता होती हैं तो घर पर रहकर ही कार्य करने की अनुमति होगी । वादकारीगण एवं उनके साथ आने वाले अन्य व्यक्तियों / महिलाओं का न्यायालय में प्रवेश ऽ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा । उपवादिक परिस्थितियों में वादकारीगम अधोहस्ताक्षरी से पूर्व अनुमति लेकर ही न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। नोडल अधिकारी , कम्प्यूटर को निर्देशित किया जाता है कि यह उक्त आदेश जनपद न्यायालय , बदायूँ की बेवसाइट पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करे। उपरोक्त दिशा – निर्देश दिनाँक 07.02.2022 से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *