बदायूं : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि मृतक का साथी घायल हो गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र में कुररू बाईपास के समीप गुरुवार रात तकरीबन 11:30 बजे हुआ। इसी क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा होली चौक के रहने वाले बलधारी उर्फ पतरे 28 वर्ष पुत्र गिरधारी बाइक से घर के लिए लौट रहा था। उसके साथ इसी मोहल्ले का मुस्लिम पुत्र मक्खन भी बाइक पर सवार था। घर पहुंचने से पहले ही बाईपास पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां चिकित्सक ने बलधारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी को भर्ती कर उपचार किया। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।