बदायूं। दिनांक 27.06.2021 को थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुरऊ के एक जंगल मे लावरिस लाश पड़ी है, उक्त सूचना पर थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा व शिनाख्त की कार्यवाही करायी गयी तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतक के भाई की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 28.06.21 को मु0अ0सं0 248/2021 धारा 394/302/201 भादवि बनाम अमन व अन्य साथियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेत्तृव मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उझानी बरेली बाईपास पर खोखे के पास से अभि0गण 1. अमन खान पुत्र किश्वर पठान तथा 2. साजिम पुत्र रफीक नि0गण चन्दौरा थाना बिनाबर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि मैने अपने फुफेरे भाई के साथ किसी गाडी को लूटने की योजना बनायी तथा शाहरूख ने मुझसे कहा कि तू दिल्ली जाकर किसी गाडी को बुक करना फिर यहा ले आना इसके लिए रूपया मैं दे रहा हूँ और मुझे शाहरूख ने 15000 रू0 दिये थे । पैसे लेकर मैं घर से दिल्ली अपने रिश्ते के फुफेरे भाईयों के पास चला गया । मैने दिनांक 26.06.21 को बदायूं शादी मे शामिल होने के लिए स्कार्पियो नं0 डीएल 7 सीएम 7018 गाङी बुक कर लाया दिनांक 26.06.21 को रात में गाडी को लेकर अपने गांव के बाहर जंगल में बनी अपनी मैंथा फैक्ट्री के पास ले गया तथा परवेज को गाडी में ही बैठे रहने दिया तथा मैने अपने फुफेरे भाई शाहरूख पुत्र हारूखां नि0 फरीदपुर के मोबाइल पर फोन किया कि मैने अपना काम कर दिया है मैं गाडी ड्राइवर से चलवाकर अपनी फैक्ट्री तक ले आया हूँ तो शाहरूख ने बताया कि मैं इस समय घर पर नही हूँ तू ऐसा कर उस ड्राइवर को मार कर जंगल में डाल दे और गाडी अपने कब्जे में कर ले । इस पर मै अपनी फैक्ट्री पर गया मेरी फैक्ट्री पर मेरा दोस्त साजिम पुत्र मौ0 रफीक निवासी ग्राम चंदौरा थाना बिनावर जनपद बदायूं मैंथा फैक्ट्री पर मजदूरी करता था फैक्ट्री पर मौजूद मिला मैने उसे अलग ले जाकर अपनी योजना बतायी तथा उसे योजना में गाडी बिकने के बाद बराबर का हिस्सा देने का वायदा किया तो साजिम भी हमारी योजना में शामिल हो गया और मैने व साजिम ने गाडी पर जाकर अपने अंगोछे से ड्राइवर परवेज के गले में फन्दा लगा दिया । फिर हमने उसे गाडी में पीछे डाल लिया और दूर फेंकने के उद्देश्य से मै व साजिम मूसाझाग रोड पर ले जा रहे थे जैसे ही कुवरगांव के पास चौराहे पर मूसाझाग की तरफ गाडी मोडी तो अचानक अंसुन्तलित होकर खन्दी में चली गयी और पलट गयी तब मैं व साजिम नजदीक के गांव में गाडी निकलवाने को ट्रैक्टर तलाशने गये परवेज को बाहर निकाला तो उसके शरीर में हरकत हो रही थी एम्बुलेन्स मे मैरे व साजिम के साथ सरकारी अस्पताल बिनावर जो घटपुरी में है वहां भेजा डॉक्टर साहब ने परवेज के इंजेक्शन लगया था सुबह 4.05 बजे डॉक्टर साहब ने परवेज को बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया था तब एम्बुलेन्स से मैं व साजिम परवेज को अपने गांव ले आये फिर हमने एम्बुलेन्स वापस कर दी थी । उसके बाद मैने शाहरूख को फोन किया कि गाडी पलट गयी है और परवेज अभी तक मरा नही है बेहोश है तब शाहरूख ने मुझसे कहा कि इसे बरेली उझानी बाईपास से बिल्सी रोड पर ले जा और चाकू से मार दे । तब मैने ये बात साजिम को बताई और मैं व साजिम ड्राइवर परवेज को बरेली उझानी बाईपास होते हुए ग्राम कुरऊ के जंगल में एक तालाब के किनारे अपनी कैण्टर नं0 यूपी 25 सीटी 8494 में डालकर ले गये और हम दोनो वही पर उसका गला छुरी से काट दिया । जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । उसके बाद हमने वह छुरी तालाब किनारे मेड के पास घास में छिपा दी । अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर अभियुक्त के बताये हुए स्थान से एक अदद छुरी व एक पर्स मृतक का जिसमे मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस व दो एटीएम कार्ड व 110 रू बरामद हुए तथा एक लूटी हुई स्कॉर्पियो जिसका रजि0नं0 DL7CM7018 बरामद हुई ।

*गिरफ्तार अभि0गण–*

1. अमन खान पुत्र किश्वर पठान नि0 चन्दौरा थाना बिनाबर जनपद बदायूं तथा

2. साजिम पुत्र रफीक नि0 चन्दौरा थाना बिनाबर जनपद बदायूं ।

*विवरण बरामदगी-*

1. एक अदद छुरी आला कत्ल

2. एक स्कॉर्पियो कार नं0 DL 7 CM 7018

3. मृतक का पर्स जिसमे एक ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम व पैसे

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला, 2. उ0नि0 प्रमोद कुमार, 3. कां0 912 सोहित कुमार, 4. कां0 220 अनिल कुमार थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *