बदायूँ : जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मु0 खालिद ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि यूपी अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड 746 जवाहर भवन लखनऊ द्वारा कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बदायूँ के माध्यम से जिन अल्पसंख्यक लाभार्थियों द्वारा ऋण प्राप्त किया गया है उनके द्वारा बकाया मूलधन व ब्याज की अदायगी हेतु किश्त जमा नहीं किया जा रहा है जिससे सम्बन्धित देनदारी निरंतर बढ़ती जा रही है। फलस्वरूप आरसी आदि विधिक कार्यवाही शीघ्र शुरू होने वाली है।
उन्होंनें समस्त अल्पसंख्यक वर्ग के ऋण धारकों व सम्बन्धित गारंटरों को सूचित किया है कि कलैक्ट्रेट स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर समस्त बकाया ऋण व ब्याज की अदायगी कर रसीद प्राप्त करें। अन्यथा कि स्थिति में किसी भी विधिक कार्यवाही की जिम्मेदारी सम्बन्धित तथा गारंटर की होगी।