दातागंज : विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर दिन सोमवार 14 फरवरी को चल रहे मतदान केंद्रों पर उपजिलाधिकारी / आर्.ओ राम शिरोमणि , पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा , वीडीओ म्याऊं ने दातागंज , पापड़ ,गनगोला ,म्याऊं समरेर ,कमां , उसावां आदि जगह पहुंचकर निरीक्षण किया।