BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ : 16 अक्टूबर।
डीएम ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में समय से आकर अपने कार्यां को समय से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव उचित ढंग से होना चाहिए।
बुधवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी के साथ कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम, सामान्य सहायक अनुभाग, न्यायिक अभिलेखागार, आंगल अभिलेखागार, प्रशासनिक अधिकारी राजस्व अनुभाग, जिला ई-गर्वनेंस सेल एवं शस्त्र कार्यालयों का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि आईजीआरएस एवं फोन के माध्यम से प्राप्त होने वाली जनशिकायतां का गुणवत्ता पूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करें। शस्त्र कार्यालय लिपिक ने डीएम को अवगत कराया कि जनपद में आतिशबाजी की कुल 1600 दुकानें हैं, जबकि नगर बदायूँ में 33 दुकानें हैं। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि समय-समय पर जाकर सभी आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण करते रहें। डीएम ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे नए भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया। यहां उन्हांने भवन में लगने वाले मैटेरियल को भी परखा। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि दीवाली के बाद तक इसे तैयार कर दिया जाए। उन्होंने समस्त अधिकारियों से अपेक्षा की है कि उनको मेहनत से समयवद्ध कार्य करने वाले अधिकारी पसंद हैं, किसी भी अधिकारी के पटल पर जो भी प्रकरण लम्वित हैं उन सभी को जल्द से जल्द पूर्ण करें, जिससे प्रदेश में जनपद को उच्च स्थान प्राप्त हो। इसके बाद डीएम ने समस्याएं लेकर आए फरियादियों की जनशिकायतों को सुनकर उनको निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

