बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह व एसओजी चकबंदी एवं सीओ चकबंदी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में चकबंदी में लम्वित विवादों से सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित की।
डीएम ने निर्देश दिए कि चकबंदी में जो वाद 5 वर्ष से अधिक पुराने हैं, उनपर नियमित सुनवाई कर उन्हें जल्द निपटाया जाए तथा अन्य वादों को जल्द से जल्द निपटाने की कार्यवाही की जाए। जिन गांवों में चकबंदी के अधिक मामले हैं, वहां कैम्प लगाकर वादों की सुनवाई कर उनको जल्द निपटाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि लम्वित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं। पुराने मुकदमों में विशेष ध्यान देकर कार्यवाही एवं सुनवाई की जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सीओ चकबंदी, एसीओ एवं एसओसी कार्यालयो का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।