बदायूँ : मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह ने महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा,सहायता व जागरुकता,उत्कृष्ट कार्य करने वाली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद बदायूँ में तैनात म0उ0नि0 रीना देवी,उ0नि0 सीमा सिंह,म0का0 नीधि वर्मा महिला सहायता प्रकोष्ठ , म0का0 राखी जनशिकायत, म0का0 तनू महिला थाना से आदि को नगद पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इसी दौरान जनपद के विभिन्न थाना प्रभारियों द्वारा थाना इस्लामनगर से – म0का0 1719 अमृता सोम थाना बिनावर से- महिला हेड का0 392 निर्मल व म0का0 1538 मीनू महिला थाना-उ0नि0 सीमा सिंह व म0का0 तनु कुवरगाँव से- म0का0 2153 मेघा त्यागी व म0का0 2088 दामिनि उझानी से- उ0नि0 मोना सिंह व म0का0 583 नेमवती मूसाझाग से- म0का0 ज्योत्सना सहसवान से- उ0नि0 सरिता बिसौली से-म0का0 634 कुं0 अंजलि फेजगंज बेहटा से- म0का0 691 नीरज जरीफनगर से- म0का0 1525 संगीता आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।